गोरखपुर: पिता-पुत्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, घरेलू कलह में आत्महत्या की आशंका
punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 07:36 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलरिहा क्षेत्र में घरेलू विवाद से क्षुब्ध पिता-पुत्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामविलास पटेल (48) और उसके 22 वर्षीय पुत्र आकाश ने बुधवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि रामविलास मुंबई में काम करता था और वह करीब 15 दिन पहले अपने घर लौटा था। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम रामविलास का किसी बात को लेकर पत्नी शंभू देवी से झगड़ा हुआ था और इस दौरान पुलिस ने पहुंचकर मामला सुलझा दिया था।
सूत्रों ने बताया कि देर शाम रामविलास ने एक बार फिर विवाद होने पर पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उसके बेटे आकाश ने बीच-बचाव की कोशिश की तो रामविलास ने उसे भी पीट दिया और इससे क्षुब्ध होकर आकाश ने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि इसकी खबर मिलने के बाद रामविलास ने भी गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने रामविलास का शव पेड़ से लटकता पाकर पुलिस को खबर की पुलिस ने रामविलास और आकाश के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं और मामले की जांच की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा
