दलितों की जमीन अवैध तरीके से कब्जा कर बनाया था FCI गोदाम, 1 करोड़ 80 लाख सालाना लेता था किराया

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 05:58 PM (IST)

मऊ: जिले के सदर सीट बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का काला साम्राज्य पूरी तरह से ध्वस्त हो रहा है । जो साम्राज्य बचा खुचा है वो आने वाले दिनों में ध्वस्त हो जाएगा । वहीं दक्षिण टोला थाना क्षेत्र अंतर्गत रैनी गांव में मुख्तार अंसारी ने दलितों की जमीन को औने पौने दाम में कब्जा कर उस जमीन पर एफ सी आई गोदाम बना दिया था जिससे मुख्तार अंसारी को प्रति वर्ष 1 करोड़ 80 लाख किराया आता था । इस गोदाम को पिछले वर्ष तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क कर दिया गया था । ऐसे में मुख्तार अंसारी के काले साम्राज्य को योगी सरकार सरकार ध्वस्त करने में लगी है । यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के क़द्दावर नेता अशोक सिंह का है।

भाजपा नेता अशोक सिंह ने हैं कि मुख्तार अंसारी द्वारा दक्षिण टोला थाना क्षेत्र अंतर्गत रैनी ग्राम में बना एफ सी आई गोदाम दलितों की जमीन को कब्जा कर के बनाया गया था । उन्होंने कहा दलितों की जमीन को बिना जिलाधिकारी के परमीशन के कब्जा कर एफ सी आई गोदाम बना दिया गया था जिससे मुख्तार अंसारी को सालाना अवैध 1 करोड़ 80 लाख का किराया मिलता था । मुख्तार अंसारी जो आई एस 191 गिरोह का सरगना है और अपने बाहुबल के बदौलत न जाने कितने अवैध और काली कमाई से सम्पति बनाई है जो एक एक करके सामने आ रही है । आगे भी मुख्तार अंसारी के अवैध साम्राज्य का पता चलेगा जिसे प्रशासन कुर्क करने की कार्रवाई करता रहेगा ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static