झमाझम बारिश के बीच आगरा-मथुरा में कोबरा का खौफ, Wildlife ने रेस्क्यू किए 5 सांप

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 07:33 PM (IST)

मथुरा/आगराः बारिश का मौसम आते ही जहां गर्मी छू मंतर हो जाती है वहीं ताजा व सुहावना मौसम दिल को खुशनुमा बना देता है। मगर ताजा मामला इन सबके एकदम उलट उत्तर प्रदेश स्थित ताजनगरी आगरा से है। जहा बारिश का मौसम दहशत का माहौल बना दिया है। दरअसल बारिश के बीच ब्रज में पांच फुट लंबे कोबरा सांप की दहशत फैल गई है। इस दौरान सूचनाओं पर  वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने रेस्क्यू कैंपेन चलाया है।  भयावह है कि इस सप्ताह 5 कोबरा सांपों को रेस्क्यू कर उन्हें जंगल छोड़ा गया है।

बता दें कि झमाझम हुई बारिश से आगरा और मथुरा में कोबरा सांप निकलने लगे हैं। इसके पीछे वजह है कि तेज बारिश से इनके बिलों में भी पानी भर गया है लिहाजा ये निवास को भटक रहे हैं इसी फिराक में रिहाइशी इलाकों में घुस रहे हैं। इसी क्रम में मथुरा के बलदेव रेंज वन कार्यालय से पांच फुट लंबे जहरीले कोबरा सांप को जब रेस्क्यू किया गया जो कोबरा ऑफिस रूम के अंदर मचान पर बैठा हुआ था। इसकी सूचना तुरंत वाइल्डलाइफ एसओएस की हेल्पलाइन 91 9917109666 पर दी गई तो कर्मचारियों ने उसे सावधानीपूर्वक निकाला।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi