कोविड-19 का खौफ: रिश्तों ने छोड़ा साथ तो पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 05:26 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में रिश्तों और इंसानियत पर कोविड.19 का डर भारी पड़ गया। इस संक्रमण के कारण मृत एक व्यक्ति के शव का परिजन और अन्य ग्रामीणों द्वारा 18 घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं किए जाने पर पुलिस ने मानवीयता दिखाते हुए अंत्येष्टि की। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने रविवार को बताया कि यह मामला जिले के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मल्हवार गांव का हैए जहां कई दिन से बीमार 35 वर्षीय चंद्रशेखर चतुर्वेदी की 30 अप्रैल की रात नौ बजे मृत्यु हो गईए लेकिन कोरोना के डर के चलते 18 घंटे बीत जाने के बाद भी परिजनों के साथ.साथ गांव का कोई भी व्यक्ति शव को छूने या कंधा देने के लिए तैयार नहीं था।

उन्होंने बताया कि शनिवार को इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो आनन फानन में त्रिलोकपुर थाना प्रभारी रणधीर कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और पुलिसकर्मियों ने शव को कंधा देकर धार्मिक रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कराया।

Content Writer

Ramkesh