शिक्षकों की बड़ी लापरवाही, पढ़ाई के नाम पर कर रहे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 01:21 PM (IST)

बुलंदशहर: जिनके कंधो पर देश का भविष्य सवारने का जिम्मा है वो ही बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने में लगे हैं। शिक्षकों को जिन मासूम हाथों में किताब कापी और पैंसिल देनी चाहिए थी उन हाथों में दे रखी है झाड़ू वो भी स्कूल की सफाई के लिए।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में दो परिषदीय विद्यालयों में मासूम छात्राओं द्वारा झाड़ू लगाए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो को देख जिलाधिकारी ने बीएसए को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बच्चों से झाड़ू लगवाना बेहद आपत्तिजनक है। स्कूलों में बच्चों को सिर्फ पढ़ाएं जाने का भाव ही होना चाहिए।