मनचलों से तंग आकर छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, घर से निकलना हुआ दुश्वार, घटना हुई CCTV में कैद

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 10:21 PM (IST)

मेरठ: "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " के नारे के साथ सरकार बेटियों को एक अच्छे माहौल में पढ़ाई कराने का दावा कर रही है लेकिन धरातल पर यह दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं । इसकी बानगी देखने को मिली मेरठ में जहां एक 16 वर्षीय छात्रा ने एसएसपी के दरबार में पहुंचकर गुहार लगाते हुए बताया कि पड़ोस के रहने वाले युवक उसे परेशान करते हैं । आते जाते उसे पर अश्लील टिप्पणी करते हुए नोटों की गड्डियां दिखाते हैं जिसके चलते छात्र ने घर से निकलना छोड़ दिया है और अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी है।

PunjabKesari
छात्रा का घर से निकलना दुश्वार 
दरअसल, मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के करीम नगर की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा आज अपनी शिकायत लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंची । छात्रा का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले शाहवेज,रिजवान ,फैसल नाम के मनचलों ने सरेआम छेड़छाड़ कर उसके साथ अभद्रता करते हैं और अश्लील टिप्पणी करते हैं जिससे छात्रा का घर से निकलना दुश्वार हो गया है । छात्रा ने बताया कि आते जाते मनचले उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं और उसे पैसो में खरीदने की बात कहते हैं। छात्रा ने बताया कि मनचलो के डर से उसने अपनी स्कूल की पड़ाई भी छोड़ दी है। छात्रा का कहना है कि वो पढ़ना चाहती है लेकिन मनचले उसका पीछा करते हैं और इन्हीं मनचलों के डर से छात्रा ने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी है । छात्रा के परिवार ने जब इसकी शिकायत उनके परिवार से की तो मनचलो के परिवार ने छात्रा के परिवार को घर से भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी।

PunjabKesari

मुकदमा लिखे जाने के बावजूद मनचले अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहेः पीड़िता 
वहीं छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत थाना नौचंदी पुलिस से करते हुए छेड़छाड़ को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है लेकिन पुलिस के द्वारा अभी छात्रा को परेशान करने वाले इन मनचलों की गिरफ्तारी नही की गई है। पीड़िता का कहना है कि मुकदमा लिखे जाने के बावजूद मनचले अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहे है जिससे पीड़िता का परिवार खौफ में है। वहीं इस मामले में एसएसपी के द्वारा कारवाई के आदेश थाना पुलिस को दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static