11वीं में फेल छात्र ने मां के डांटने पर की आत्महत्या

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2016 - 03:16 PM (IST)

कानपुर: शहर के ग्रामीण इलाके बिधनू में 11वीं कक्षा में फेल होने वाले एक छात्र ने मां की डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर जान दे दी। 
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिधनू के द्विवेदीनगर निवासी सुशील तिवारी का 16 साल का बेटा अमित एक स्थानीय इंटर कालेज में 11वीं कक्षा का छात्र था।कुछ दिन पहले उसका परीक्षा परीणाम निकला था, जिसमें वह फेल हो गया था। कल शाम वह क्रिकेट खेलने के लिए घर से जाने लगा तो उसकी मां ने उसे डांटा। जिस पर वह नाराज होकर अपने कमरे में चला गया। देर शाम तक जब वह कमरे से बाहर नहीं लौटा तो घरवाले उसके कमरे में गए तो वहां अमित फांसी के फंदे से झूल रहा था।  घर में चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी आ गए और तुरंत अमित को पास के एक अस्पताल लेकर गए, हालत नाजुक होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।