महिला डॉ. एवं नर्स ने कोविड वैक्‍सीन लगाने से किया इनकार, जानिए वजह

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 04:10 PM (IST)

कानपुर: कोविड-19 वैक्‍सीन को लेकर जहां देश खुशी का माहौल है तो वहीं कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला डॉक्टर एवं एक नर्स टीका लगवाने से साफ इनकार कर दिया है। बताया तो यह जा रहा है कि महिला कोविड टीका न लगवाने का पहले हाई वोल्टेज ड्रामा किया। फिर टीका लगवाने से साफ मना कर दिया। उसने कहा मेरा मन नहीं है । जरा सोचिए जब ऐसे जिम्मेदार लोग ऐसा करेंगे तो आम नागरिक क्या समझेगा।

जानाकरी के मुताबिक मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पर पुखराया सीएससी चौंका में जहां महिला स्टाफ नर्स गीता की तैनाती हुई है। प्रथम वीरीयता के अधार पर सभी को वैक्सीन लगाई जा रही थी। परंतु महिला स्टाप ने टीका लगवाने से साफ इनकार कर दिया। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वैक्‍सीन राष्‍ट्र को समर्पित किए जाते ही यूपी के 317 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है।  आज 31,700 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। सबसे पहले यह वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जा रही है।  

Ramkesh