बॉयफ्रेंड संग पकड़ी गईं महिला इंस्पेक्टर, अब Instagram की बोल्ड Video हो रही वायरल

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 07:51 PM (IST)

आगरा न्यूज़: सरकारी आवास में अपने बॉयफ्रेंड के साथ इश्क लड़ाते पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर शैली राणा का वीडियो  वायरल होने के बाद अब उसके इंस्टाग्राम की वीडियों सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें फिल्मी गाने पर वह रील बनती हुई नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर शैली राणा पहले नोएडा के महिला थाने की कुछ दिन प्रभारी रह चुकी हैं। इस दौरान ही महिला इंस्पेक्टर शैली राणा और विजिलेंस इंस्पेक्टर पवन कुमार के बीच प्रेम संबंध हो गया, लेकिन कुछ दिन बाद ही महिला का इंस्पेक्टर जिला आगरा ट्रांसफर हो गया था। इनका, जहां अधिकारियों ने भरोसा जताया और रकनगंज थाने का चार्ज मिल गया, लेकिन इनका एक प्रेमी इंस्पेक्टर पवन कुमार के चक्कर में पुलिस विभाग और पद की खूब किरकिरी हो रही है।

महिला इंस्पेक्टर के रंगरलियां मना रहे पति को पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा
 दरअसल, शैली और पवन थाने के सरकारी आवास में रंगरलियां मना रहे थे। इसकी भगन पवन की पत्नी को लग गई। पत्नी ने पति का पीछा किया और 300 km दूर आगरा पहुंच कर पति को और उनकी GF "रंगे हाथों सरकारी आवास में पकड़ लिया। उसके बाद दोनो की जमकर पिटाई कर दी।

घटना का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
घटना के दौरान थाना परिसर में साथी पुलिस वाले वीडियो बनाते रहे। विभाग की छवि खराब करने के आरोप में  DCP ने दरोगा सहित 6 पुलिसवालों को किया लाइन हाजिर कर दिया। वीडियो के आधार पर देर रात डीसीपी सिटी ने दो मुख्य आरक्षियों को निलंबित कर दिया। वहीं दारोगा समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए। दोनों इंस्पेक्टर रिलेशन में थे। पवन की पत्नी ने परिजनों संग पहुंच दोनों को रूम से पकड़ लिया था। मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

विभीषण निकला सिपाही 
सूत्रों की मानें तो एक दिन पहले ही इंस्पेक्टर शैली राणा का रकाबगंज थाने में तैनात सिपाही से विवाद हुआ था। विवाद मारपीट तक पहुंच गया था। इसके बाद इंस्पेक्टर शैली राणा ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट दे दी थी। सिपाही ने भी इंस्पेक्टर की शिकायत की थी। इसके बाद भी अधिकारियों ने किसी को थाने से नहीं हटाया। बताया जा रहा है कि बदले की आग में जल रहे सिपाही ने महिला इंस्पेक्टर शैली राणा के कमजोरियों को पता लगाय। उसके बाद उसे इंस्पेक्टर के अवैध संबंध की जानकारी हो गई।  सिपाही ने बॉयफ्रेंड की पत्नी से सम्पर्क किया उसके बाद उसके पत्नी को आगरा बुला लिया। मौके पर पहुंची पत्नी ने पति को रंगे हाथ प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। उसके बादी जमकर पिटाई कर दी।

एसीपी की रिपोर्ट के बाद डीसीपी ने की बड़ी कार्रवाई 
एसीपी सदर डा. सुकन्या शर्मा ने जांच की। एसीपी की रिपोर्ट के बाद डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने देर रात मुख्य आरक्षी विशाल व हरिकेश को निलंबित कर दिया गया। दारोगा सुनील लांबा, दारोगा देवेंद्र, महिला थाने की मुख्य आरक्षी रेखा, सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश व चालक राजेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है। घटनास्थल पर मौजूद होमगार्ड लक्ष्मीकांत के खिलाफ होमगार्ड कमांडेंट को रिपोर्ट भे दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static