अयोध्या में इस बार भव्य होगा दीपोत्सव, 5 लाख दीपक से जगमगाएगा रामनगरी

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 04:21 PM (IST)

अयोध्याः राममंदिर निर्माण के साथ इस बार रामनगरी में चौथे वर्ष होने वाले दीपोत्सव को और भी भव्यता के साथ मनाने को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। जिसे लेकर अयोध्या मंडलायुक्त की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सरयू तट के किनारे आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम इस बार बीते 3 वर्षों से भव्य करने को लेकर चर्चा हुई।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम को राजकीय मेले का दर्जा मिल चुका है। लिहाजा, इस बार के दीपोत्सव को और भव्य मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है और इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट सभागार में आलाधिकारियों ने बैठक कर कार्यक्रम का खाका खींचा।

कमिश्नर अयोध्या एम पी अग्रवाल के अनुसार इस बार के दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख आकर्षण दीपोत्सव के एक दिन पहले  निकाली जाने वाली शोभायात्रा, राम कथा पार्क में आयोजित राम राज्याभिषेक कार्यक्रम और सरयू घाट के राम की पैड़ी पर 5 लाख दीप जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम होगा। वही दीपोत्सव को लेकर राम नगरी के साधु संतों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static