त्योहारों के दौर में योगी सरकार ने बढ़ाया रोडवेज बसों का किराया

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 05:44 PM (IST)

लखनऊः सरकार के पास महंगाई बढ़ाने का हर तर्क मौजूद है, मगर कम करने का एक भी उपाय नहीं है। एेसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि महंगाई को खत्म करने का वादा करने वाली योगी सरकार ने दीपावली से ठीक पहले रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है।

बता दें कि राज्य परिवहन प्राधिकरण की हुई बैठक में नई दरों को मंजूरी मिलने के बाद परिवहन विभाग ने इसे लागू कर दिया है। रोडवेज बसों के किराए में प्रति किलोमीटर 9 पैसे की दर से बढ़ोतरी हो गई है। बदलाव के तहत साधारण बसों में किराया 86 से बढ़ाकर 95 पैसे, एसी एक्सप्रेस बसों में 1.08 रुपये से बढ़ाकर 1.19 रुपये और वॉल्वो बसों में 2.33 रुपये से बढ़ाकर 2.57 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

दीपावली पर रेलवे की सीटें अक्सर पहले ही भर जाती हैं। इसलिए हर साल दीपावली में घर जाने के लिए यूपी में लोग रोडवेज बसों का सहारा लेते हैं, लेकिन इस बार रोडवेज में सफर करना महंगा हो गया है। एक ओर त्योहारी खर्च तो वहीं दूसरी ओर रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोत्तरी होने से लोगों पर अधिक भार पड़ेगा। रोडवेज की बसों में किराया बढ़ने से दीपावली में घर जाने वाले लोगों को झटका लगा है।