सीतापुर में जानलेवा हुआ बुखार, अब तक 20 से अधिक लोगों ने गंवाई जान

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 04:18 PM (IST)

सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बुखार से हो रही मौतों का सिलसिला जारी है। गोंदलामऊ ब्लॉक में बुखार से अब तक 20 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते 1 महीने में क्षेत्र में शायद ही ऐसा कोई दिन हो, जिसमें इस बीमारी से किसी की जान न गई हो।

ब्लॉक के 12 गांवों में अब तक 20 से अधिक लोग अपनी जान बुखार के चलते गंवा चुके हैं। मरने वालों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। वही लगभग 2000 से अधिक लोग अब भी बीमार है। स्वास्थ्य विभाग है कि इन मौतों को बुखार से नहीं बल्कि पानी की खराबी की वजह से होना बता रहा है। 
PunjabKesari
गांव में तेज बुखार के पैर पसारने के बाद ग्रामीणों में बैचेनी साफ दिखाई दे रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप हुए हंगामा किया। हालांकि, प्रशासन ने हरसंभव मदद देने का वादा करके उनको शांत कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static