कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, लगभग 30 लाख का माल जलकर हुआ खाक
punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2022 - 03:34 PM (IST)

झांसी: जिले के प्रेम नगर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया कि जब एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में अचानक आग की लपटें निकलने लगी यह देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना दुकान संचालक सहित फायर ब्रिगेड को दी। जब तक दुकान संचालक वहां पहुंचता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग से दुकान में रखा लगभग 30 लाख का माल जलकर खाक हो गया है।
बता दें कि कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी प्रिंस भुसारी की कस्तूरबा इंटर कॉलेज के पास आर के मैचिंग सेंटर के नाम से रेडीमेड गारमेंट का शोरूम है प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात वह शोरूम बंद कर अपने घर चला गया आज सुबह लगभग 4 बजे उसे दुकान के पास रहने वाले पड़ोसियों ने सूचना दी कि उस के शोरूम से भयानक धुंआ निकल रहा है, जब तक शोरूम संचालक वहां पहुंचा तब तक धूँआ आग में तब्दील हो गया। दुकान से निकल रही आपकी बड़ी लपटें देख आसपास भगदड़ मच गई आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया । शोरूम में आग कैसे लगी फिलहाल ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जा रही है।