कानपुर के प्लास्टिक कारखाने में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 11:21 AM (IST)

कानपुरः कानपुर के जूही में शनिवार की सुबह प्लास्टिक कारखाने में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। जिससे अफरा तफरी मच गई। शुरूआत में कारखाने के मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच पहुंचे दमकल जवानों ने आग बुझाने का काम शुरू किया है और आसपास के भवनों को खाली करा दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि जूही क्षेत्र में प्लास्टिक बोरी बनाने का कारखाना लगा है। जहां आग लगने के कारण कारखाने में काम कर रहे मजदूर बाहर की ओर भागे। तेज लपटों ने पड़ोस के फर्नीचर कारखाने को भी चपेट में ले लिया है। वहीं आग की तेज लपटें देखकर आसपास भवनों से लोग बाहर आ गए। इस बीच सूचना पर पुलिस और दमकल भी पहुंच गई। दमकल जवानों ने आग बुझाने का काम शुरू किया है। क्षेत्र में आग की तेजी देखकर दशहत का माहौल बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static