ईद पर दो समुदायों के बीच जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने 18 युवकों को भेजा जेल

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 09:53 AM (IST)

भदोही(उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के नए बाजार इलाके में ईद के दिन 2 समुदायों के बीच जमकर मारपीट और भारी पथराव हुआ था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए 18 युवकों को रविवार को जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार युवकों को जेल भेजे जाने से इलाके में तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के मुताबिक ईद के दिन एक समुदाय के कुछ युवकों ने अन्य समुदाय के लड़कों से मारपीट की थी। इसके बाद दोनों समुदायों के सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे पर ईंट पत्थर फेंके। इस घटना में दोनों तरफ के 4 युवक मामूली रुप से घायल हो गए थे।

पटेल ने बताया कि 2 दिन पहले एक स्थानीय बस्ती में विवाह समारोह के दौरान दोनों समुदायों के लड़कों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के 18 युवकों को गिरफ्तार किया था। अराजकता फैलाने के लिए सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी को भी शहर का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत करके स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

Anil Kapoor