यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 12:42 PM (IST)

मथुरा:  जिले के थाना नौहझील के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक बस अनियंत्रित होकर कार पर पलट गई। जिससे कार में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत होई। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। फिलहाल अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही कार सवार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद  एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लगा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस के बाद पुलिस ने हाईवे को खाली कराया। पुलिस के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब बस नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी इसी दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई।  बस जिससे हादसे का शिकार हो गई।



एसपी देहात श्रीशचंद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक खाली बस स आगरा से नोएडा जा रही थी। चालक को झपकी आने से बेकाबू हुई बस नोएडा से आगरा की साइड पर पहुंचकर कार से टकराकर पलट गई। कार में सवार 5 लोगों की मौत हुई है। कार सवार गाजियाबाद से आ रहे थे।  उन्होंने बताया कि बस चालक की पहचान बलवंत सिंह निवासी पठानकोट (पंजाब) के रूप में हुई है। कार सवार लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। उनके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। विधिक कार्रवाई शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

Content Writer

Ramkesh