शिवपाल के धरने के बाद सैफई थाने में जमकर हंगामा, 40 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 02:35 PM (IST)

इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा)के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के इटावा के सैफई थाने पर धरना खत्म करने के बाद समर्थकों द्वारा पथराव किए जाने के मामले में 40 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

इटावा का सैफई सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पैतृक गांव है। शिवपाल सिंह यादव कल देर शाम अपने सर्मथकों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सैफई थाने पर धरने पर बैठे थे। इसी दरम्यान सैकडों समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ जोरदारी से नारेबाजी के साथ पथराव किया था।

सिंह के साथ उनके बेटे आदित्य यादव और बदांयू के सांसद धर्मेंद्र यादव के पिता अभयराम यादव भी धरने में मुख्य रूप से शामिल थे। धरने पर बैठे सिंह का आरोप था कि पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली करने में लगी हुई है जबकि पुलिस के अधिकारी इसे बेबुनियाद बता रहे है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बड़ी संख्या में हो रहे हादसे को लेकर हैलमैट लगाने पर जोर देने के इरादे से चेकिंग कराई जा रही है।