दलित युवक की दबंगों ने की लाठी-डंडों से पिटाई, पुलिस से शिकायत पर दी जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 07:16 PM (IST)

बरेलीः आंवला जंगल में जानवर चराने को लेकर युवक को लाठी डंडों से मारपीट कर धारदार हथियार से हमला करने का मामला गांव चुल्हरा में सामने आया है। आरोप है कि मारपीट करने के बाद आरोपियों ने दलित युवक को थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

गांव चुल्हरा निवासी तेजराम ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह बकरी लेकर जंगल गया था कि विपक्षी कृष्णपाल आया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद वह घर पहुंचा तो आरोपी ने फिर मारपीट करने की कोशिश की। जानकारी पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर चली आई। तेजराम का आरोप है 20 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे वह घर के सामने बैठा था कि अचानक कृष्णपाल उसका साथी हरीश, भुवनेश, नंद किशोर, सोमवीर, मिश्रीलाल समेत कुछ अन्य लोग एकराय होकर लाठी डंडे लेकर पहुंचे और आते ही मारपीट करने लगे। किसी तरह वह जान बचाकर गांव के हरिकेश के घर में घुस गया।

आरोपी यहां भी पीछा करते हुए आरोपी हरिकेश के घर पहुंच गए और सीने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसने किसी तरह बमुश्किल बचने की कोशिश की तो सिर में लाठी मारकर घायल कर दिया। खून से लथपथ बेहोश होकर वह जमीन पर गिर गया। इसी दौरान शोर सुनकर दौरान ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी थाने में जाने व पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static