गायत्री प्रजापति के खिलाफ परिवाद की फाइल आयोग ने की तलब

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 11:48 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पूर्व समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के खिलाफ दायर परिवाद से संबधित दस्तावेज राज्य सूचना आयोग के पास भेजे जाएंगे। समाजसेवी नूतन ठाकुर ने बताया कि सूचना आयोग ने लोकायुक्त कार्यालय को उनके द्वारा पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ दायर परिवाद से संबंधित अभिलेख उसे गोपनीय रूप से दिखाए जाने के आदेश दिए हैं।

नूतन ने प्रजापति के खिलाफ उनके द्वारा दाखिल परिवाद के समस्त अभिलेख मांगे थे जिसपर लोकायुक्त कार्यालय ने आपत्ति की थी कि मामले में अन्वेषण के दौरान कई विभागों, संस्थाओं, कार्मिकों एवं व्यक्तियीं ने साक्ष्य प्रस्तुत किया जिसके सामने आने से उन व्यक्तियों के जीवन तथा शारीरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है।       

मुख्य सूचना अधिकारी जावेद उस्मानी ने कहा है कि लोकायुक्त कार्यालय ने अपने कथन की पुष्टि में कोई साक्ष्य नहीं दिए हैं, इसलिये उनके कथन को नहीं मानते हुए उन्हें पत्रावली को गोपनीय रूप से आयोग के सामने रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आयोग द्वारा इस संबंध में निर्णय लिया जा सके। इस सिलसिले में सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

Ruby