रकम डबल करने का झांसा देकर भागी कंपनी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 02:26 PM (IST)

कानपुरः मथुरा की एक कंपनी 5 साल में रकम डबल करने का झांसा देकर कानपुर के कई लोगों को चूना लगा गई। कई महीनों की जद्दोजहद के बाद पेमेंट लेने के लिए लोग जीटी रोड पर कल्पबट नाम की कंपनी के ऑफिस पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद रायपुरवा थाने में धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में एफआईआर लिखाई गई है। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक के अनुसार, फिलहाल 4 शिकायतकर्ता आए हैं।

मथुरा के अड्रेस पर खोली गई फर्जी कंपनी
जानकारी के अनुसार जंक्शन रोड, मथुरा के अड्रेस वाली एक कंपनी कल्पबट रियल एस्टेट लिमिटेड ने 2011 में जीटी रोड पर ब्रांच खोली थी। कंपनी ने 5 साल में रकम दोगुनी करने की बात कही, तो काफी लोगों ने रुपए इनवेस्ट किए। अमित सिंह के मुताबिक, उन्होंने अपने नाम पर 1 लाख और अपनी मां के नाम पर 5 हजार रुपए फिक्स कराए। 2016 में नोटबंदी के पहले वह रुपए लेने गए, तो कुछ महीने बाद आने को कहा गया।

जब लोग पैसे लेने पहुंचे तो अॉफिस मिला बंद
नवंबर में दोबारा पहुंचे तो कैश की कमी का झांसा दिया गया। इस तरह 4 महीने और गुजर गए। 15-20 दिन बाद जब वह इनवेस्टर कंपनी के ऑफिस पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। मकान मालिक ने बताया कि किराया देकर ऑफिस खाली कर दिया गया है। यह बात सुनकर लोग हक्के-बक्के रह गए। लोगों के हंगामे पर पुलिस वहां पहुंची और रिपोर्ट लिखाने के लिए सभी को थाने ले आई। कंपनी में कई लोगों ने 5 साल तक हर महीने 200-300 रुपए डिपॉजिट किए थे।