फिल्म इंडस्ट्री ने अयोध्या की ओर किया रुख, वेब सीरीज आश्रम के बाद भोजपुरी फिल्म की शुरू हुई शूटिंग

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 11:16 AM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही अब फिल्म इंडस्ट्री ने भी अयोध्या की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। फिल्म निर्माताओं का मानना है कि अयोध्या विवाद समाप्त होने के बाद अब वह बेरोक टोक फिल्म शूटिंग कर सकेंगे। इसीलिए वेब सीरीज आश्रम के बाद अब भोजपुरी फिल्म आन बान शान की शूटिंग अयोध्या में होगी, जिसके लिए फ़िल्म निर्माता, निर्देशक सहित कई कलाकार अयोध्या पहुँचे जहां विधिवत पूजापाठ के साथ फ़िल्म की शूटिंग शुरू हुई। 

बता दें कि फिल्म आन बान शान एक नौजवान की कहानी है, जो माता पिता के दिए गए संस्कारों का अनुसरण करते हुए गायकी के क्षेत्र में कुछ बनने का जज्बा रखता है। फिल्म में बेरोजगार युवक और एक रसूखदार परिवार की लड़की की प्रेम मैं आने वाली अड़चनों को भी दर्शाया गया है। फिल्म में अरविंद अकेला उर्फ कल्लू और अभिनेत्री काजल यादव प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने विलेन अवधेश मिश्रा और मनोज टाइगर जी नजर आएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static