फिल्‍म निर्माता हंसल मेहता विकास दुबे पर बनाएंगे वेब सीरीज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 07:57 PM (IST)

कानपुरः कहते हैं कि फिल्में समाज का दर्पण होती हैं। इसी वाक्य को मूर्त रुप देने की तैयारी में हैं फिल्म निर्माता हंसल मेहता जो कि उत्तर प्रदेश कानपुर के चर्चित अपराधी विकास दुबे पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। बता दें कि पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए अपराधी विकास दुबे पर वेब सीरीज का वह निर्देशन भी करेंगे।  

गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में तीन जुलाई की आधी रात को दबिश देने गए डीएसपी देवेंद्र मिश्रा सहित 8 पुलिसकर्मियों पर हमला बोलकर विकास दुबे ने उन्‍हें शहीद कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गया था। यूपी सरकार ने उस पर पांच लाख का इनाम घोषित किया था। उज्‍जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ़्तारी के बाद यूपी ले आते वक्‍त 10 जुलाई को कानपुर में वह पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया।

इस बाबत हंसल मेहता ने बताया कि यह हमारे दौर के समय की सच्‍चाई कहती है। इसमें पॉलिटिक्स, क्राइम और कानून बनाने वालों का गठजोड़ देखने को मिलता है। यह एक बेहतरीन पॉलिटिकल थ्रिलर होगी। उन्‍होंने कहा कि फिलहाल वह इस बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं कह सकते मगर इस विषय पर पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ काम किया जाएगा। 

 

Author

Moulshree Tripathi