वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे यूपी का ''महाबजट'', कैबिनेट बैठक में बजट को म‍िलेगी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 09:14 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आम पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सुबह 11 बजे विधान सभा में बजट प्रस्तुत करेंगे। गुरुवार सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर होने वाली कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी। अगले वित्तीय वर्ष के बजट का अनुमानित आकार लगभग 7 लाख करोड़ रुपये हो सकता है। राज्य सरकार का पिछले वर्ष का मूल बजट 6.15 लाख करोड़ रुपये और अनुपूरक बजट 33,769 करोड़ रुपये का था।
PunjabKesari
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है। प्रदेश में किसानों को ध्यान में रखकर फैसले बजट में होने की उम्मीद की जा रही है। केंद्र सरकार ने आम बजट 2023-24 में आम लोगों और मिडिल क्लास पर फोकस किया था। आयकर की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए की गई। इसी प्रकार के लोक-लुभावन फैसले यूपी के बजट में भी देखने को मिल सकते हैं।

वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में हो सकती है ये घोषणा:-

● गन्ना भुगतान को  लेकर भी हो सकते हैं बड़े बजट।
● एक्सप्रेस-वे के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान।
● 7 लाख करोड़ का हो सकता है बजट।
● जिलों में खेलो इंडिया की स्थापना के लिए बजट।
● इस बार बजट में फ्री टेबलेट बांटने के लिए भारी  भरकम बजट।
● यूपी बजट 2023 में किसान, शिक्षा, युवा रोजगार पर फोकस।
● यूपी बजट 2023 में युवाओं और किसानों पर विशेष फोकस होगा। गन्ना किसानों को लेकर बजट में बड़ी घोषणा हो सकती है।
● बजट में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट निर्माण की रफ्तार तेज करने के लिए भी आवश्यक राशि की व्यवस्था होगी।
● पेंशन, राशन और दिव्यांग सशक्तीकरण से संबंधित लाभार्थीपरक योजनाओं के लिए भी विशेष बजट प्रावधान किए जाने की बात कही जा रही है।
● किसानों के लिए सब्सिडी अनुदान बढ़ाने, सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि आदि मद भी बजट के अहम हिस्से होंगे।
● बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से झांसी और चित्रकूट को जोड़ने के लिए बजट प्रावधान हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static