मुख्तार अंसारी पर आर्थिक चोट जारी, 2 रिश्तेदारों की करोड़ों की ‘अवैध जमीन'' कुर्क

punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2022 - 03:34 PM (IST)

गाजीपुर: गाजीपुर जिला प्रशासन ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के दो रिश्तेदारों के नाम गाजीपुर में दर्ज पांच करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की जमीन बुधवार को कुर्क कर ली। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि गाजीपुर पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अंतर्गत ‘आईएस-191' गैंग के मुखिया मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद और शरजील रजा के नाम ‘अवैध' रूप से दर्ज गाजीपुर के मोहल्ला बबेडी स्थित व्यवसायिक भूमि के कुर्की के आदेश जारी किए थे।

उन्होंने बताया कि इसी के अनुपालन में बुधवार को गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उस भूमि की कुर्की की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि कुर्क की गई जमीन का क्षेत्रफल 0.3134 हेक्टेयर है और उसका बाजार मूल्य लगभग पांच करोड़ 10 लाख रुपए है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा मऊ से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की लगभग 65 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है, जबकि उसके गिरोह से सबंधित लगभग 109 करोड़ की ‘अवैध संपत्ति' का ध्वस्तीकरण किया जा चुका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static