UPPSC छात्रों को भड़काने के आरोप में 4 टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ FIR, भ्रामक सूचनाएं फैलाने का आरोप
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 11:17 AM (IST)
Prayagraj: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के ‘पीसीएस प्री' और ‘आरओ एआरओ' की परीक्षा दो दिन में संपन्न कराने के निर्णय के विरोध में हुए आंदोलन के मामले में लोकसेवा आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, आरोप है कि प्रतियोगी छात्रों को उग्र और हिंसक बनाने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का हाथ है। ऐसे में 4 टेलीग्राम चैनलों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। इन चैनलों पर भ्रामक सूचनाएं अपलोड करने का आरोप है। कानून व्यवस्था को खराब करने तथा गतल सूचनाएं देने के आरोप में टेलीग्राम चैनल PCM ABHYAAS, टेलीग्राम चैनल सामान्य अध्ययन Edushala, टेलीग्राम चैनल Make IAS official और टेलीग्राम चैनल PCS Manthan के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
आप को बता दें कि पीसीएस प्री' और ‘आरओ एआरओ' की परीक्षा दो दिन में संपन्न कराने को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे थे। पांच दिन चले आन्दोलन के बाद छात्रों की मांग को मान ली और पीसीएस प्री' परीक्षा एक दिन कराने का फैसला लिया। जबकि ‘आरओ एआरओ' की परीक्षा को स्थगित कर कमेटी गठित की। कमेटी की रिपोर्ट के बाद आयोग फैसला लेगा।
उल्लेखनीय है कि उप्र लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को पीसीएस-प्री की परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में कराने की घोषणा की जिसका छात्रों ने स्वागत किया। इससे पूर्व, आयोग ने पीसीएस-प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर तथा समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ..एआरओ) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की थी। छात्र एक दिन, एक परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे।