बांकेबिहारी मंदिर में दलित पुलिसकर्मी की पिटाई एवं जातिसूचक शब्द का प्रयोग, 5 सेवायतों के खिलाफ FIR

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 07:26 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित ठा. बांकेबिहारी मंदिर के पांच सेवायतों के खिलाफ एक दलित पुलिसकर्मी के साथ मारपीट एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वृन्दावन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में थाना रिफाइनरी में तैनात सिपाही होराम सिंह की तहरीर के मुताबिक, रविवार को जब वह श्रीबांकेबिहारी पुलिस चौकी में रखे अपने कपड़े लेकर लौट रहा था, तभी परिक्रमा मार्ग पर नामज़द सेवायतों ने उसके लिए कथित रूप से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उसके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि सिपाही की तहरीर पर नैन गोस्वामी, राजेश उर्फ राकेश, मोंटू उर्फ शोभित, खोनी गोस्वामी और गजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और राजेश उर्फ राकेश को गिरफ्तार कर लिया है तथा बाकी चारों की तलाश जारी है।

Content Writer

Umakant yadav