एक्टर श्रेयस तलपड़े, आलोकनाथ समेत 15 पर FIR : चिटफंड कंपनी बनाकर गांववालों से की करोड़ो की ठगी
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:14 PM (IST)

महोबा (अमित श्रोतीय) : उत्तर प्रदेश के महोबा में चिट फंड कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े समेत 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। कंपनी ने ग्रामीणों को रकम दोगुनी करने का लालच देकर करोड़ों रुपये ठग लिए और फिर फरार हो गई। अपनी गाड़ी कमाई पाने के लिए निवेशक पुलिस और कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं।
श्रेयस तलपड़े, आलोकनाथ समेत इन 15 लोगों पर मुकदमा
आपको बता दें कि मशहूर बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े इस कंपनी में प्रोमोटर के पद पर काम कर रहे थे। उनके अलावा समीर अग्रवाल, सानिया अग्रवाल, आर. के. शेट्टी, संजय मुदगिल, ललित विश्वकर्मा, डालचंद्र कुशवाहा, सुनील विश्वकर्मा, सचिन रैकवार, कमल रैकवार, सुनील रैकवार, महेश रैकवार, मोहन कुशवाहा, जितेंद्र नामदेव और नारायण सिंह राजपूत के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि इसी कंपनी में फिल्म एक्टर आलोकनाथ का नाम भी शामिल है।
पिछले 10 सालों से जिले में हो रहा था कंपनी का संचालन
LUCC (द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी) नाम की इस कंपनी का संचालन पिछले 10 वर्षों से महोबा में हो रहा था। कंपनी के एजेंटों ने ग्रामीणों को निवेश पर दोगुना रिटर्न का लालच देकर उनसे बड़ी मात्रा में पैसा इकट्ठा किया। कंपनी द्वारा करोड़ों रुपये वसूलने के बाद फरार हो जाने से निवेशकों में हड़कंप मच गया। ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों नारायण दास, लखन,प्रकाश, किशोर ,देवेंद्र, रमेश बृज गोपाल अनिल, ईशान मंसूरी आदि लोगों ने श्रीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने धारा 419 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
बाइक मिस्त्री ने जमा किए दो लाख रुपए
महोबा शहर के समदनगर मोहल्ले में रहने वाला 24 वर्षीय ईशान मंसूरी बाइक मिस्त्री है, जिसने थोड़े-थोड़े रुपए जोड़कर LUCC कंपनी में मशहूर एक्टर श्रेयस तलपड़े, आलोकनाथ आदि के नाम और चेहरे देखकर भरोसे में जमा कर दिए। उसे कंपनी में इसलिए भरोसा हुआ क्योंकि उक्त कंपनी के साथ बड़े बॉलीवुड एक्टर के नाम भी जुड़े हुए थे। वर्ष 2022 में ईशान ने अपने खर्चों में कटौती कर तकरीबन दो लाख रुपए कंपनी में जमा कर दिए तो वहीं अन्य सहयोगियों के भी लगभग 8 लाख रुपए जमा करा दिए, लेकिन अचानक कंपनी डबल रुपए करने का भरोसा देकर फरार हो गई और अब ईशान आर्थिक संकट झेल रहा है। ईशान ने बताया कि उसके खुद के रुपए तो डूबे ही डूबे साथ ही जिनके पैसे उसने जमा कराए थे वह अब उसे आकर धमकाते हैं।
वाहन चालक ने जमा किए तकरीबन साढ़े 6 लाख रुपए
ईशान की ही तरह कई दिहाड़ी मजदूर अपना पैसा वापस पाने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं। वाहन चालक मकबूल का भी हाल बुरा है। उसने भी अपने सामान्य खर्चों में कटौती कर कंपनी में तकरीबन साढ़े 6 लाख रुपए जमा कर दिए थे और अब उसका पैसा भी डूब गया है। इनकी तरह ही महोबा में सैकड़ों लोग है जिन्होंने कंपनी में इन मशहूर बॉलीवुड एक्टर के जुड़े होने पर भरोसे में करोड़ों रुपए जमा किया थे और अब सबके रुपए लेकर कंपनी ही फरार हो गई। LIC की तरह कंपनी न अपना नाम LUCC रखकर लोगों के साथ बड़ी ठगी की है।
सीओ रविकांत गौड ने बताया कि LUCC नामक कंपनी ने एजेंटों के माध्यम से ग्रामीणों के रुपए जमा कराए थे और फिर कंपनी अचानक फरार हो गई। इस मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
दहेज के लालच में पति बना हैवान! पहले पेट में लात मारकर की भ्रूण हत्या, फिर बनाए अप्राकृतिक यौन संबंध
