भाजपा MLA सुरेंद्र सिंह के पुत्र और भतीजे के खिलाफ FIR, दलित उत्पीड़न का लगा आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 04:01 PM (IST)

 

बलियाः भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र और भतीजे के खिलाफ बुधवार को बैरिया थाने में मारपीट, बलवा एवं दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि बैरिया कस्बे के अनिल कुमार राठौर की शिकायत पर विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र विद्याभूषण सिंह व उनके भतीजे चंद्रभूषण सिंह सहित 9 लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा-147, 323, 324, 504 व आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम तथा अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि राठौर की शिकायत थी कि 22 जून को बैरिया तहसील में राशन की दुकान को लेकर बयान लिया जा रहा था। बयान देने के बाद महिलाएं तहसील के गेट पर खड़ी थीं। इसमें उनके परिवार की भी सदस्य थीं। परिवार के सदस्यों को देखकर विधायक के पुत्र व भतीजे सहित अन्य लोगों ने जातिसूचक अपशब्द का इस्तेमाल किया और मारपीट की। पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static