अमेठी: PM को रावण बताने वाले पोस्टर पर कांग्रेस नेता राम शंकर के खिलाफ FIR

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 11:21 AM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक पोस्टर ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण के रूप में दिखाया गया है। इसी पोस्टर को लेकर कांग्रेस नेता रामा शंकर शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार पोस्टर में राहुल के हाथों में धनुष-बाण लेकर पीएम मोदी की तरफ निशाना साधते हुए दिखाया गया है। साथ ही रावण के रुप में पीएम मोदी की गर्दन पर खून का निशान भी दिखाया गया है। पोस्टर पर लिखा गया है कि राहुल में भगवान राम का अवतार, 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज)। कहा जा रहा है कि ये पोस्टर अभय शुक्ला नामक एक स्थानीय निवासी ने लगाया है। हालांकि शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी के साथ संबंध से इन्कार किया है।