Meerapur by-election: पूर्व सांसद सहित 32 लोगों पर FIR दर्ज, आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना अनुमति सभा करने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 04:56 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: मीरापुर सीट पर उपचुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के हक में प्रचार तेज हो गया है। ऐसे में आयोग के निर्देश पर आचार संहिता का पालन न करने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। वही मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बिना अनुमति के पीडीए प्रत्याशी सुम्बुल राणा के समर्थन में हो रही जनसभा पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 12 नामजद और 15 से 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

वहीं, एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि कल शाम थाना रामराज पर एक सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम चूहापुर फरीदपुर मैं बगैर अनुमति के एक सभा आयोजित की जा रही है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां उन्होंने एक गाड़ियों का काफिला और जनसभा होना पाई थी। इस संबंध में थाना रामराज पर आचार संहिता के उल्लंघन की धारा और जो धारा 163 बीएनएस लागू है उसके उल्लंघन के लिए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसमें 10 से 12 लोग नामजद हैं और 15 से 20 लोग अज्ञात हैं। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की जा रही थी। 

बता दें कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव फरीदपुर में उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना के पक्ष में बिना अनुमति चुनावी जनसभा की जा रही थी...यह सूचना पाकर रामराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने पूर्व सांसद कादिर राणा सहित 12 लोगों को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static