सुल्तान बेग पर FIR दर्ज, CM योगी और महाकुंभ को लेकर की थी विवादित टिप्पणी... जानें, कितने पढ़े-लिखे हैं सपा के ये विवादित नेता?

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 08:02 AM (IST)

UP News: महाकुंभ के दौरान जहां सरकार श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, वहीं राजनैतिक पार्टियां सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। संगम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लाखों टॉयलेट्स लगाए गए हैं, पीने के पानी का इंतजाम किया गया है, और साफ-सफाई से लेकर लोगों की मदद के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इन प्रयासों के बावजूद, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने महाकुंभ को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसे लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुल्तान बेग के बयान पर बीजेपी नेता वीरपाल सिंह ने शेरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसके बाद से यूपी पुलिस सुल्तान बेग की तलाश में जुट गई है। इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सुल्तान बेग कौन हैं, जिन्होंने सीएम योगी और महाकुंभ पर विवादित बयान दिया है?

सुल्तान बेग की पर्सनल लाइफ
सुल्तान बेग का जन्म 1 जनवरी 1957 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई उत्तराखंड के जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी से साइंस में मास्टर्स तक की है। साइंस की पढ़ाई के दौरान ही उनका रुझान राजनीति की ओर हुआ और इसके बाद उन्होंने राजनीति में अपना करियर बना लिया।

राजनीतिक करियर और विवाद
सुल्तान बेग का राजनीतिक करियर विवादों से घिरा रहा है। वे तीन बार मीरगंज से विधायक रह चुके हैं और समाजवादी पार्टी में उनका बड़ा रुतबा है। इससे पहले भी वे कई बार बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं। इस बार महाकुंभ के बारे में उनके बयान के बाद बीजेपी में नाराजगी देखी जा रही है। अब उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस भी उनकी तलाश में जुट गई है। यह पूरी घटना महाकुंभ के दौरान राजनीति में और भी गर्माहट ला रही है, और अब यह देखना होगा कि सुल्तान बेग पर आगे क्या कार्रवाई होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

static