UP: RSS और कांवड़ियों पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2022 - 09:03 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में एक युवक ने कांवड़ियों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उघैती थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने सोमवार को बताया कि उघैती थाने के स्वयंसेवी समूह में एक मैसेज एक स्वयंसेवी ने फ्लैश किया, जिसमें सत्यवीर नाम से बनी फेसबुक आईडी का स्क्रीनशॉट था। इस स्क्रीनशॉट में सत्यवीर ने कांवड़ियों और आरएसएस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। फेसबुक पोस्ट में कांवड़ यात्रा का विरोध किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि आरोपी युवक करनपुर का बताया जा रहा है जिसके खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को गांव में भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static