पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर और बाबू सिंह कुशवाहा सहित इन नेताओं पर FIR दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 11:45 AM (IST)

प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर, जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा, अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल सहित कुछ नेताओं समेत 60 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी नेता बुधवार को बगैर अनुमति के कोतवाली पट्टी के धुई गोविंद पुर गांव में अपने काफिले के साथ रवाना हुए थे। पुलिस ने उन्हें गाँव की सीमा के पहले रोककर वापस लौटा दिया था।

उन्होंने बताया कि धुई गोविंद पुर गांव मे बीस दिन पहले खेत मे मवेशी के चले जाने के बाद गांव के पटेल और ब्राह्मण परिवारों के बीच विवाद में मारपीट व आगजनी की घटना हुयी ,मौके पर पहुंची पुलिस पर भी भीड ने पत्थर फेंके गए, जिसमे 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे, दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था, गांव मे तनाव को देखते हुये भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static