अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज होगी FIR: CM योगी बोले- ''होम बायर्स के साथ धोखा बर्दाश्त नहीं''

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 11:19 PM (IST)

Lucknow News: लखनऊ में अंसल ग्रुप मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंसल ग्रुप के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बायर्स के हित हर हाल में सुरक्षित होने चाहिए, इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।
PunjabKesari
कंपनी के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
बता दें कि सोमवार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अंसल ग्रुप ने होम बायर्स के साथ धोखा किया है, जिसे सरकार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कंपनी के सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ समेत अन्य जिलों में अंसल ग्रुप से जुड़ी शिकायतों के मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाए। इसके अलावा, उन्होंने एलडीए और पीड़ित बायर्स की एक समिति बनाने का भी निर्देश दिया, ताकि न्यायालय में मजबूती से साक्ष्य प्रस्तुत किए जा सकें और अंसल ग्रुप के खिलाफ सजा दिलाने में आसानी हो।

NCLT के आदेश पर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी
बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि एनसीएलएटी (नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल) द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और आवास विभाग के खिलाफ एकपक्षीय आदेश पारित किया गया था। इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आदेश के खिलाफ जनहित में अपील करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि लखनऊ की बिल्डर कंपनी अंसल एपीआई पर एलडीए एफआईआर दर्ज कराएगा। उस पर 5 हजार आंवटियों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static