जलकर खाक हुए गरीबों के अाशियाने, किशोर की झुलसकर मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 11:49 AM (IST)

कानपुर: शहर में गंगा नदी के किनारे बसे गंगा कटरी इलाके में दीए की लौ से एक मजदूर की झोंपड़ी में आग लग गई जिससे उसके 11 साल के बेटे की मौत हो गई तथा आसपास की आधा दर्जन झोंपड़ियां जलकर राख हो गईं।

दीए की लौ से अचानक घर के छप्पर में लगी आग
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गंगा कटरी के रामनिहालपुर गांव में रहने वाला फूलचंद्र  देर रात अपनी झोंपड़ी में अपने परिवार के साथ सोया हुआ था। बिजली न आने की वजह से घर में दीया जल रहा था। दीए की लौ से अचानक घर के छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी झोंपड़ी को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जलता हुआ छप्पर सोते हुए लोगों के ऊपर गिरा जिससे वे बाहर की तरफ भागे। उनका 11 साल का बेटा अभिषेक जलती हुई झोंपड़ी से बाहर नहीं निकल पाया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
आग ने आसपास की झोंपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सीपी सिंह ने कहा कि गांव के लोग दीए की लौ से आग लगने की बात कह रहे हैं लेकिन घटना की व्यापक जांच की जाएगी। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें