आगरा के SN मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हड़कंप, मरीजों को गोद में लेकर तीमारदारों ने लगाई दौड़

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 03:08 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगर में एसएन मेडिकल कॉलेज (सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज) की आठ मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया। सुपर स्‍पेशलिटी ब्‍लॉक में धुआं भर जाने से तीमारदारों में हड़कंप मच गया। आनन फानन वॉर्ड में भर्ती मरीजों को बाहर निकालकर सड़क पर लिटाया गया।  सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और आगरा एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। 

बता दें कि यह घटना एसएन मेडिकल कालेज की नई बिल्डिंग की है। आज दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आठ मंजिला इमारत से वहां मौजूद लोगों ने धुआं उठते हुए देखा, ये देख उनके होश उड़ गए। तीमारदारों और कर्मचारियों ने मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। स्ट्रेचर नहीं मिला तो मरीजों को गोद में उठा लिया और इमारत से बाहर सुरक्षित स्थान की ओर आ गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static