बंद पड़ी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू पाने में फायर ब्रिगेड के छूटे पसीने

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 11:34 AM (IST)

नोएडा: नोएडा में स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार की देर रात भीषण आग लग गई। आनन-फानन में आग बुझाने के लिए फायर विभाग को सुचना दी गई। जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और 8 घंटे के बाद जाकर आग पर काबू पाया गया। आग लगने से फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है।

वहीं सेक्टर-83 स्थित ए 40 फैरीटेरो प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के मालिक सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि शनिवार शाम काम के बाद फैक्ट्री बंद कर दी गई। रविवार अवकाश था, सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी थी। सोमवार की मध्य रात्रि के बाद करीब डेढ़ बजे फैक्ट्री में आग लग गई। आग 3 फ्लोर तक फैल चुकी थी। सूचना पाकर तत्काल दमकल की गाड़ियों के साथ सीएफओ अरुण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

आग की सूचना के बाद औद्योगिक सेक्टर में हड़कंप मच गया तत्काल मौके पर नोएडा इंडस्ट्रीयल वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष दलजीत सिंह, महासचिव राजेश जैन, उपाध्यक्ष कुंज मट्टू भी पहुंच गए। सीएफओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि आग बुझाने में 15 दमकल की गाड़ियों इस्तेमाल हुआ। आग पर पूरी तरह से 8 घंटे बाद काबू पाया गया। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।