महाकुंभ से लौट रही डबल डेकर बस में लगी आग: कुल 52 यात्रियों की निकली चीखें, धू-धूकर जली बस, मंजर देख लोगों की कांपी रूह

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 02:15 PM (IST)

फ़िरोज़ाबाद (अरशद अली) : फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात्रि एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें महाकुंभ से राजस्थान जा रही यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। जिसके चलते बस में सो रहे एक यात्री की जलकर मौत हो गई। जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना शुक्रवार रात्रि की है। जहां नागौर राजस्थान से एक डबल डेकर बस में सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने के लिए गए थे। महाकुंभ से स्नान कर वह सभी वापस नागौर राजस्थान लौट रहे थे। तभी थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रात्रि के समय अज्ञात कारणों के चलते बस में आग लग गई। आग की घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई और किसी तरह चालक ने बस को रोका। बस में सवार यात्री जान बचाकर भाग निकले। 

वहीं बस में सो रहे एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई, जिसकी पहचान पवन शर्मा निवासी नागौर राजस्थान के रूप में हुई। कुछ ही देर में आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि बस धू-धूकर जलने लगी। घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि बस में कुल 52 यात्री सवार थे। जिनमें से एक यात्री की जलकर मौत हो गई है। जबकि बाकी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। यह घटना लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 41/200 पर हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static