हरदोई के चाइल्ड अस्पताल में लगी आग से मची अफरा-तफरी, बांस की सीढ़ी के सहारे छत से उतरे मरीज और तीमारदार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 09:56 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज): उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर के नघेटा रोड स्थित कीर्ति कृष्णा अस्पताल में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। इस घटना के बाद अस्पताल में धुंआ भर गया। इस अस्पताल  में अधिकतर बच्चे भर्ती किये जाते है जिनको पोटली में बांधकर निकाला गया। तीन मंजिला अस्पताल में आग लगते ही अफरातफरी मच गई। घटना के समय अस्पताल में 20 बच्चे भर्ती थे। साथ में उनके परिजन थे। ऊपरी मंजिल में भर्ती बच्चों को पोटली में बांधकर किसी तरह रस्सी के सहारे निकाला गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
PunjabKesari
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में बुधवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड टीम ने हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर फंसे मरीजों और तीमारदारों को सीढ़ी के जरिए रेस्क्यू कर नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में शार्ट-सर्किट के चलते आग लगी थी।
कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल की ऊपरी मंजिल पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

अस्पताल संचालक डॉ. सीके गुप्ता की पत्नी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि वह अपने ऑफिस में काम कर रही थीं तभी अचानक पूरे परिसर में धुआं भर गया। सूचना मिली कि आग बेसमेंट में लगी है। उन्होंने बताया कि संभवतः बैटरी ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि बच्चों के हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली थी सूचना मिलते ही पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है। मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static