सोनभद्र: ओबरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में लगी आग, बढ़ सकता है बिजली संकट

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 12:46 PM (IST)

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ओबरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में आग लग गई। सीआईएसफ के जवान लगातार आग पर काबू पाने में लगे हैं। आग लगने के कारण यहां पर उत्पादनरत परियोजना की 200 मेगावाट की सभी इकाइयां बंद हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक, ओबरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के स्वीच गियर में लगी आग के निरंतर बढ़ने के कारण केबिल गैलरी पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। इससे उत्तर प्रदेश में बिजली का संकट बढ़ सकता है। ओबरा परियोजना से उत्पादन बंद होने के चलते 800 मेगावाट का विद्युत उत्पादन प्रभावित हो सकता है।

जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। परियोजना को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। साथ ही परियोजना के लोगों को बाहर कर दिया गया है। 


 

Deepika Rajput