प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल हुआ स्वाहा

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 12:30 PM (IST)

मेरठः मेरठ में देर रात एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद आसपास के इलाके में खलबली मच गई। आनन फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो फिर लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।

घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के भूसा मंडी की है। यहां पर प्लास्टिक के कई सारे गोदाम हैं। यहां देर रात अज्ञात कारणों से गोदाम में आग लग गई। जिसके बाद घंटों की देरी से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब 8 गाडियों को गोदाम की आग बुझाने मे लगा दिया, लेकिन कई घंटों की मसक्कत के बाद भी आग पर काबू नही पाया गया।

वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो लाखों रुपए का माल आग में जलकर स्वाहा हो गया है। वहीं गोदाम के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि आग रात 2:30 बजे लगी थी लेकिन फायर ब्रिगेड सुबह 4 बजे पहुंची जिस कारण आग ने विकराल रुप ले लिया।

Tamanna Bhardwaj