सैफई के बैंक ऑफ बडौदा में आग, लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 11:49 AM (IST)

इटावाः उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई क्षेत्र में मेडिकल यूनिवर्सिटी चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में शाटर् सकिर्ट से आग लगने सारा सामान जलकर राख हो गया । बैंक की कई कंप्यूटर एसी फर्नीचर समस्त चीजें जलकर राख हो गई हालांकि लॉकर में केस रिकॉडर् पूरी तरह से सुरक्षित है।

इटावा के दमकल अधिकारी के.वर्मा ने यहॉ बताया कि शनिवार को बैंक अवकाश होने के कारण छुट्टी थी। आग शाटर् सकिर्ट से लगी । आग दोपहर से ही लगी हुई थी शाम साढे छह बजे जब धुआं बाहर निकला तो पड़ोस के दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर सैफई के क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह, प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव सिंह यादव, पीजीआई चौकी प्रभारी विपीन कुमार,फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने बैंक के सटर एवं केबिन को तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। नुकसान का कोई अंदाजा नहीं है लेकिन आग में तीन ऐसी आठ कंप्यूटर सहित कई लाख के नुकसान का अनुमान है। सूचना पर बैंक मैनेजर फील्ड आफिसर भी मौके पर पहुंचे।

Tamanna Bhardwaj