ताजमहल के पश्चिमी गेट पर अचानक लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 08:31 AM (IST)

आगरा: प्रेम की निशानी ताजमहल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब पश्चिमी गेट पर बने शाहजहां गार्डन में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचीं कई दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरूआती जांच में पता चला कि आग किसी पर्यटक की लापरवाही से लगी।

दरअसल ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सूखे पेड़ हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसी पर्यटक ने सिगरेट पीकर सूखे पेड़ के पास फेंक दी, इसी वजह से वहां आग लग गई। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर पर्यटक ताजमहल के अंदर सिगरेट लेकर कैसे गया?

सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी सख्ती
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के रख-रखाव को लेकर सख्ती जताई थी। सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के बदलते रंग को लेकर कहा था कि सफेद रंग का यह स्मारक पहले पीला हो रहा था लेकिन अब यह भूरा और हरा होने लगा है।

Anil Kapoor