गाज़ियाबाद में कोविड टीके की पहुंची पहली खेप, हर शीशी में 10 लोगों के लिए खुराक

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 10:21 AM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस टीके की पहली खेप पहुंच गई है। इस खेप में टीके की 2,710 शीशियां शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि टीके की खेप को एकीकृत रोग निगरानी परियोजना इमारत में फ्रीज़र के कम तापमान में रखा गया है। टीके की हर शीशी में 10 लोगों के लिए खुराक हैं। यह टीका चार केंद्रों-- संतोष मेडिकल कॉलेज, जिला महिला अस्पताल, कौशांबी में यशोदा अस्पताल और डासना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शनिवार को 400 लोगों को टीका लगाया जाएगा। पांडेय ने बताया कि पहले चरण में ऑक्सफोर्ड का कोवीशील्ड टीका लगाया जाएगा। 

Tamanna Bhardwaj