खुशखबरी: हिंडन असैन्य हवाईअड्डे से 11 अक्टूबर को पहली वाणिज्यिक उड़ान

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 09:32 AM (IST)

गाजियाबादः 8 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हिंडन एयरपोर्ट अब उड़ान भरने को तैयार है। भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस से लगे हिंडन असैन्य हवाईअड्डे से पहली वाणिज्यिक उड़ान शुक्रवार यानि 11 अक्टूबर को आरंभ हो जाएगी।

गाजियाबाद के हिंडन हवाईअड्डे का इसी साल 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए 9 सीटों वाला विमान यहां से उड़ान भरेगा। हेरिटेज एविएशन नामक कंपनी यहां से पहली उड़ान भरेगी। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक हिंडन असैन्य हवाईअड्डे से शिमला के लिए विमान परिचालन नवंबर से आरंभ हो जाएगा।

डीएम अजय शंकर पांडे ने इंतजाम का जायजा लिया और पुलिस को एक जांच चौकी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को टर्मिनल में बिना रुकावट विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सुरक्षा के लिहाज से तकरीबन 55 पुलिसकर्मियों की तैनाती यहां की जाएगी, जिन्हें विशेष ट्रेनिंग दी गई है।

Deepika Rajput