इटावा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, UP में संक्रमितों की संख्या 518 हुई

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 01:44 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज को रविवार देर शाम बेहतर इलाज के लिए कानपुर भेज दिया गया है। जिलाधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज का परीक्षण सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में किया गया, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 518 पहुंच गई है।

इटावा जिलाधिकारी ने बताया कि शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके माता-पिता पत्नी और बेटा-बेटी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज इटावा के अलावा कहीं भी बाहर नहीं गया है। फिलहाल कोरोना संक्रमित शख्स के गांव को क्वारंटाइन करने के साथ-साथ सील कर दिया गया है।

Ajay kumar