लोकतंत्र की मजबूती लिए पहले मतदान फिर जलपान- केशव प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 06:45 PM (IST)

फूलपुरः उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव होने वाले हैं। जिसके चलके केशव प्रसाद मौर्य ने मतदाताओं से बीजेपी को वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पहले मतदान फिर जलपान की भी बात कही है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की विशेषता यही है कि देश के राष्ट्रपति से लेकर एक आम नागरिक के वोट की कीमत बराबर है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा वोटों से चुनाव जीतने से सरकार और जनप्रतिनिधि पर क्षेत्र के विकास का दबाव भी बनता है और उसी के अनुरुप नीतियां भी तैयार होती है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि गोरखपुर और फुलपुर दोनों लोकसभा सीटों पर होने जा रहे चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान में करें जिससे लोकतंत्र को और अधिक मजबूती मिले।

बता दें कि फूलपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा, कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय और बाहुबली अतीक अहमद समेत 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में कुल 1963543 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।