UP में कैसे होगा मरीजों का इलाज! जालौन में एबुंलेंस से हो रही मछलियों की तस्करी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 01:55 AM (IST)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश में जालौन के रामपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को एंबुलेंस से मछलियों की तस्करी का कथित वीडियो वायरल होने से पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को मछलियों सहित जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया। साथ ही इसकी जांच शुरू कर दी।
बता दें कि पूरा मामला रामपुरा थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार सुबह के वक्त 102 एंबुलेंस सड़क से बार बार निकल रही थी और इससे मछलियों को गुपचुप तरीके से दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा था। जैसे ही इसकी भनक सुबह के वक्त ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को हुई, उन्होंने एंबुलेंस को रोककर जांच की। जहां पीछे मरीज के लेटने वाले स्टेटचर पर मछलियां से भरे तीन बोरे दिखाई दिए। जिसे देखकर घूमने वाले लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, साथ ही इस बारे में पुलिसकर्मियों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करते हुए तत्काल एंबुलेंस को जब्त कर लिया और थाने ले आई, साथ ही ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी।
इस मामले में माधौगढ़ सर्कल के क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई ने कहा कि एंबुलेंस की पीछे वाली सीट जहां पर मरीजों को लेटाकर अस्प्ताल पहुंचाया जाता है, वहां से तीन बोरे में मछलियां बरामद हुई है, इसकी जांच की जा रही है कि मछलियां कही से चोरी से तो नहीं लाई गई थी, साथ ही ड्राइवर से भी पूंछतांछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से मछलियां ले जाने का अर्थ यही निकल रहा है कि यह चोरी की है। जांच के बाद इसमें कार्रवाई की जाएगी।