भारत में अवैध रूप से रह रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को 2019 में किया था गिरफ्तार, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 03:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ की एक अदालत ने जाली दस्तावेज के आधार पर देश में निवास करने वाले 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को 4-4 साल की कैद और 5-5 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि यूपी एटीएस ने मई-2019 में कूट रचित दस्तावेज बनवाने और जाली पासपोर्ट रखने के आरोप में 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जिन पर धारा 419,420,467,468,47 1 और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार 6 अभियुक्त फर्जी दस्तावेज बनवाकर अवैध रूप से भारत में निवास कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस की पैरवी के कारण 5 अभियुक्तों हबीबुरर्हमान, कमालुद्दीन, काबिल, जाकिर और ताईजुल ने न्यायालय के समक्ष अपना अपराध स्वीकार लिया है। जिस पर अदालत ने 5 अभियुक्तों को दोषी मानते हुए 4-4 वर्ष के कारावास और 5-5 हजार के अर्थ दंड से दंडित किया गया जबकि 6वें अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय में विचारण जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static