CM योगी के कार्यक्रम में खलल डालने की तैयारी में थे PFI के 5 सदस्य, गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 03:37 PM (IST)

कानपुरः पांच दिवसीय गंगा यात्रा का आज कानपुर में समापन हो गया है। जिसके चलते इस समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। वहीं इस बीच कार्यक्रम में हिंसा भड़काने वाले पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया) के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोग सीएम के कार्यक्रम में खलल डालने के मकसद से आए थे।

इस बारे में एसएसपी अनंत देव ने बताया कि सेंट्रल एजेंसियों से इनपुट मिला था कि कानपुर में हो रहे बवाल के पीछे पीएफआई का हाथ है। पीएफआई ने इसके लिए यहां मोटी रकम खर्च की है। जांच में इनपुट पुख्ता हो गया, चरमपंथी संगठन के कुछ बैंक अकाउंट पर पुलिस की नजर में हैं।

पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पीएफआई के पांचों सदस्यों को पकड़ लिया। इसमें मोहम्मद उमर, सैयद अब्दुल हई हाशमी, फैजान मुमताज, मोहम्मद वासिफ, सरवर आलम है। ये पांचों इस पीएफआई संगठन के सक्रिय सदस्य हैं।

Tamanna Bhardwaj